Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के किच्छा में मामूली विवाद में एक युवक ने अपन चाचा के सर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
उधमसिंह नगर के किच्छा में गुरुवार को आम की गुठली फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा के सिर में डंडे से हमला कर दिया. जिसमें चाचा के सर में गंभीर चोट आ गई. आनन फानन में परिजन घायल को अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक किच्छा वार्ड नंबर 8 निवासी नन्हे बाबू टेंपो चलता है. गुरुवार की दोपहर नन्हे बाबू के टेंपो के पास उसका भतीजा अनस आम की गुठलियां फेक रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
पुलिस को आरोपी की तलाश जारी
विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे अनस ने अपने चाचा नन्हे बाबू के सर पर डंडे से हमला कर दिया. जिसमें नन्हे बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज कराया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन नन्हे को घर ले आए और देर शाम को उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन फिर से उसे अस्पताल ले आए. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही किच्छा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने का कैलाश गहतोड़ी को इनाम, मिला ये बड़ा पद