Khatima News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए आदेश दिया है. जिसके तहत बाहरी राज्यों से आए लोगों का सत्यापन कराया जाएगा. इस आदेश के बाद पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर जानकारी छुपाने वाले कई लोगों का चालान काटा है.


चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान
विगत कुछ समय से उत्तराखंड में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई अपराधों में दूसरे राज्यों से आकर उत्तराखंड में छुप कर रह रहे अपराधी शामिल पाए गए हैं. बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सत्यापन अभियान चलाए जाने का आदेश दिया है.


जिसके तहत सीमांत क्षेत्र खटीमा, नानकमत्ता और झनकईया में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा नगरीय और शहरी क्षेत्र में किराए पर रहने वालों के अलावा खोखा और ठेले वालों का सत्यापन किया जा रहा है. जिससे पुलिस को यह ज्ञात हो सके की दूसरे राज्यों से आकर उत्तराखंड में रहने वाले लोग उस राज्य से कोई आपराधिक घटना तो नहीं रह रहे हैं.


Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'


भूपेंद्र भंडारी ने दी ये जानकारी
वहीं खटीमा सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री और डीजीपी का आदेश है कि उत्तराखंड के बाहर से आकर किराए पर रहने वाले और व्यवसाय करने वाले लोगों का पूर्ण रूप से सत्यापन किया जाए. इसी क्रम में नानकमत्ता, खटीमा और झनकईया क्षेत्र में लगातार सत्यापन की कार्रवाई चल रही है.


यह भी पढ़ें


Uttarakhand News: CM धामी के निर्देश पर शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक अनिवार्य