उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उधम सिंह नगर के एसएसपी के आदेश पर पुलिस, एएनटीएफ और एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को दबोच लिया है.
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री धामी के संकल्प को उधम सिंह नगर जिले में साकार करने के लिए जिले के नए एसएसपी मणिकांत मिश्र एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है. एसएसपी के निर्देश पर पुलभट्टा थाना पुलिस, एएनटीएफ और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई ने कार्रवाई करते हुए 47.998 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.
उधम सिंह नगर जिले के नए कप्तान मणिकांत मिश्र ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. कप्तान के निर्देश के बाद से पुलिस थाना ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा थाना पुलिस, एएनटीएफ और एसओजी की टीम की संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान यूपी के बरेली की तरफ से आ रही कार को रोककर चेकिंग की गई, तो कार के अंदर 47.998 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
उड़ीसा से गांजा मंगवाकर यूपी और उत्तराखंड में करते थे सप्लाई
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी गदरपुर बताया है. दोनों ही तस्करों ने बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक गायन नशे का बड़ा सौदागर है, जो पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. दीपक ने गांजे को उड़ीसा से मंगवा कर यूपी और उत्तराखंड में सप्लाई करता है. पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, और फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.
तस्करों के सरगना के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे हैं दर्ज
अवैध नशे के कारोबार का सरगना दीपक गायन पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. वो कई बार अवैध नशे के कारोबार के कारण जेल जा चुका है. एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि दीपक गायन नशें का एक बड़ा कारोबारी है, जो उड़ीसा से गांजा मंगवाकर यूपी और उत्तराखंड में सप्लाई करता था. उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं.
(उत्तराखंड से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी विधायक का बेटा अरेस्ट, गिरफ्तारी के डर से सपा का MLA पत्नी के साथ फरार