Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस वाहन चोरों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है. उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने चोरी की आठ मोटर साइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है.


उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बेनीमजार के पास चैकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहें थे. पुलिस ने युवकों को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह भाग न सके और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


बरेली और रामपुर में भी दे चुके हैं चोरी की घटना को अंजाम


वाहन चोरों ने का नाम सुकुन सिंह, कृष कुमार और आदिब अली उर्फ छन्नू है. चोरों ने पुलिस को बताया कि वो नैनीताल, उधम सिंह नगर, बरेली और रामपुर जिले में वाहन चोरों की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपी युवकों की निशानदेही पर अन्य सात बाइक रजपुरा के पास झाड़ियों में से बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है.


''बाइक को गिरवा रखकर लेते थे पैसे''


उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में किच्छा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंतनगर निवासी सुकुम सिंह पुत्र शंकर सिंह, कृष कुमार पुत्र प्रदीप कुमार और आबिद अली उर्फ छन्नू पुत्र शाकिर अली को आठ चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नैनीताल, उधम सिंह नगर, रामपुर और बरेली जिले से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बाइकों को गिरवी रखकर पैसे ले लेते थे और बाद में उन्हीं को बेच देते थे.


एक महीने के अंदर 34 बाइक बरामद 


पिछले एक महीने में उधम सिंह नगर जिले के अलग अलग थाना पुलिस ने 34 मोटर साइकिल बरामद की है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 14, पंतनगर थाना पुलिस ने 04, ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने 08 और अब किच्छा कोतवाली पुलिस ने 08 बाइक बरामद की. एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि हमारी टीम ने पिछले एक महीने में कार्रवाई करते हुए चार बाइक चोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं, हमारी कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.


(वेद प्रकाश की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई जाएगी सजा, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था