साइबर अपराधियों की नई तरकीब, अश्लील फर्जी वीडियो और फोटो बनाकर महिला से ठगे 64 हजार रुपये
Uttarakhand Crime: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ साइबर अपराधी भी इसका उपयोग करके ठगी के नए तरीके ढूंढ रहे हैं. एआई के माध्यम से चेहरे और आवाज की क्लोनिंग की जा सकती है.
Uttarakhand Cyber Crime News: उत्तराखंड के देहरादून में एक महिला को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया और महिला के साथ 64 हजार रुपये ऐंठ लिए,. जिसमें साइबर आरोपी ने महिला के फर्जी वीडियो और फोटो का उपयोग करके उसे ब्लैकमेल किया. यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. क्योंकि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें फेक वीडियो और फोटो का उपयोग करके लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया जा रहा है.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ साइबर अपराधी भी इसका उपयोग करके ठगी के नए तरीके ढूंढ रहे हैं. एआई के माध्यम से चेहरे और आवाज की क्लोनिंग की जा सकती है, जिसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी पीड़ितों को ब्लैकमेल करके ठगी करने का काम कर रहे हैं.
पुलिस ने की लोगों को सावधानी बरतने की अपील
एसएसपी अजय सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को फर्जी फोन या फोटो वीडियो मिलते हैं, तो तुरंत ही उसकी शिकायत नजदीकी थाने में या साइबर थाने में जाकर जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से ले रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने किया लोगों को साइबर सुरक्षा से जागरूक
एसएसपी अजट सिंह ने लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और कहा कि लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए.
साइबर ठगों की अब खैर नहीं!
महिला के साथ हुए साबर ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि यदि किसी को कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे.
ये भी पढ़ें: मझवां उपचुनाव से पहले सपा का बड़ा आरोप, सांसद का दावा- मंत्री की रिश्तेदार हैं मिर्जापुर की डीएम