Uttarakhand News: उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा 3 फीसदी, 10वीं-12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट बांटने को भी मंजूरी
उत्तराखंड राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढाने को मंजूरी दे दी है. साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट वितरण को भी मंजूरी दे दी गई है.
Uttrakhand News: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. इसी के मद्देनजर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार भी जमकर तोहफों की बरसात कर रही है. नए साल की सौगात देते हुए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ी घोषणा की है.
राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत बढ़ाया गया
बता दें कि कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को मंजूरी दे दी हैं. इसी के साथ अब कर्मचारियों को सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है. वहीं 3 प्रतिशत बढ़ जाने से अब कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिलेगा.
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मंजूरी दी है। साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट के वितरण की भी मंजूरी दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
10वीं और 12वीं के छात्रों को बांटे जाएंगे मोबाइल और टैबलेट
वहीं कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी मोबाइल और टैबलेट के वितरण को मंजूरी दे दी है. जल्द ही छात्रों को मोबाइल और टैबलेट बांटे जाने शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें