Uttarakhand News LIVE : पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट
ABP News Bureau
Last Updated:
24 Dec 2019 03:53 PM
देहरादून: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया। उत्तराखंड में नए साल में बर्फबारी का अनुमान जताया है। 2200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी की संभावना जताई। उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चकराता, धनौल्टी, मसूरी और नैनीताल की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का अनुमान।
रुड़की। कोर्ट में सन्दिग्ध लोगों के घूमने की सूचना से हड़कंप मच गया है।
पुलिस फोर्स कोर्ट में पहुंची, जहां सघन चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है।
कोर्ट में पेशी पर आने वालों पर नजर रखी जा रही है। ये मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है।
पुलिस फोर्स कोर्ट में पहुंची, जहां सघन चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है।
कोर्ट में पेशी पर आने वालों पर नजर रखी जा रही है। ये मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है।
देहरादून। अवैध हुक्का बार,लिकर बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले हुक्का और लिकर बार का टोबैको प्रोडक्ट एक्ट के तहत 10 हजार का चालान काटा गया। टीम द्वारा आई एस बी टी ,जी एम एस रोड ,बल्लीवाला विकास माल और चकराता पर निरीक्षण कर 9 बार का कोटपा के अंतर्गत काटा गया चालान।
देहरादून: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द हो सकता है। नई कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए कांग्रेसी नेताओं की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस दो गुटो में बटी हुई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कार्यकारिणी को भंग किया गया है । कांग्रेसी गुटों के कारण लंबे समय से हार का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। आगामी लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव होगा।
देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक बुलाई। विद्यालयों में पुस्तकालयों, साफ-सफाई, भवनों के रख-रखाव और अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुंचे। आधी- अधूरी जानकारी देने पर मंत्री नाराज हो गए। सवालों पर दिए जवाबों पर मंत्री जी संतुष्ट नहीं हुए, जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा।
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttarakhand News Live Blog में पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है। राजनीति से लेकर अपराध जगत तक उत्तराखंड में क्या कुछ घट रहा है, ये जानने के लिए पढ़ें उत्तराखंड की खबरों का लाइव ब्लॉग।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -