Uttarakhand News LIVE Updates: पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट
Uttarakhand News Live Blog: पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है।
ABP News Bureau
Last Updated:
06 Feb 2020 08:01 AM
देहरादूनः यहां कमला पैलेस के पास से सेक्स रैकेट का खुलास, दो युवतियों को कराया गया मुक्त, मामले में कई और बड़े खुलासे की जा रही है उम्मीद, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
ऋषिकेशः कोरोना वायरस का एक और आशंकित मरीज पहुंचा अस्पताल, दिल्ली निवासी मरीज के स्वास्थ्य पर निगाह बनाए हुए हैं डॉक्टर
उधमसिंहनगरः रुद्रपुर के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह इलाज के दौरान मेडिसिटी अस्पताल में हुआ निधन, अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस अधिकारी, लंबे समय से बीमार चल रहे थे हिमांशु शाह, कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली एम्स से इलाज करा कर घर वापस आए थे हिमांशु शाह
हरिद्वार: अवैध शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी, आबकारी विभाग की टीम ने सहदेव पुर नाले के पास से 500 किलो लहन और 45 की लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
आजमगढ़ में 26 दिसंबर से खुलेंगे सभी विद्यालय, जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने दिया आदेश।
कोटद्वार सिडकुल फैक्ट्री में लगी आग। यहां ग्रोथ सेंटर में स्थित केएमसी के प्लेस्टो में आग लग गई। हालांकि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पैदल मार्च करेगी।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल-2019 का परेड के साथ रंगारंग आगाज हो गया है। परेड के दौरान सांस्कृतिक दलों की झांकियों में लघु भारत की छटा बिखरी नजर आई। इस दौरान कलाकारों के साथ पर्यटक भी जमकर थिरके। वहीं, कार्निवाल का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देर षाम को कार्निवाल का घ्वजारोहण करके करेगे।
रामनगरः बैलपड़ाव में बच्चो से भरी बस पलट जाने से 7 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस, राजस्थान के एक स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस नैनीताल से रामनगर जा रही थी।
रूड़की: भगवानपुर पुलिस ने तमंचा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस भी बरामद। थाना गंगोह के पीर माजरा का रहने वाला है आरोपी।
देहरादून में क्रिसमस की धूम। राजधानी के चर्चों को सजाया गया। भगवान यीशु के जन्मदिन पर चर्चों में की गई विशेष प्रार्थना। क्रिसमस फेस्टिवल पर चर्चों में लोगों की भारी भीड़।
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोतरी पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा फीस बढ़ोतरी व्यवसायिक शिक्षकों में की गई है। उत्तराखंड सरकार ने सामान्य कोर्सेज की फीस में बढ़ोतरी नहीं की है। यह फीस की बढ़ोतरी प्रोफेशनल कोर्सेज में की गई है और हम सबको शिक्षा और सस्ती शिक्षा देखने के लिए प्रतिबद्ध है।
रूड़की में गृह कर चोरी रोकने के लिए नगर निगम सख्ती अपना रहा है। अब जीआईएस मैपिंग के जरिए गृह कर दाताओं पर सरकार की नजर रहेगी। इस तकनीक के आने से गृह कर दाता कोई गड़बड़ी नहीं कर सकेगा। इससे निगम को भवनों को ट्रैक करने आसानी होगी।
उत्तरकाशी में 14 वर्षीय नेपाली मूल की लड़की को टाटा सूमो गाड़ी के अंदर जलाने की घटना सामने आई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोटद्वार में प्रशासन की टीम ने सुबह छापेमारी की। इस दौरान प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है, यहां कोटद्वार सुखरौ नदी में अवैध खनन कर रहे 9 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया।
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttarakhand News LIVE Updates में पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है। राजनीति से लेकर अपराध जगत तक उत्तराखंड में क्या कुछ घट रहा है, ये जानने के लिए पढ़ें उत्तराखंड की खबरों का लाइव ब्लॉग।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -