Uttarakhand Live News Updates: पढ़ें-27 दिसंबर की उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट

Uttarakhand Live News Updates में पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है। पढ़ें 27 दिसंबर की उत्तराखंड की हर अपडेट मिनट टू मिनट।

ABP News Bureau Last Updated: 27 Dec 2019 01:52 PM
देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की बैठक। शहर की पलटन बाजार को एक रंग में रंगने की तैयारी हो रही है। पार्किंग व फुटपाथ बनाने के साथ दुकानों को नया नंबर दिया जाएगा। नए साल में नई सूरत में पलटन बाजार नजर आएगी।
पूरे देश में चल रहे नागरिकता कानून के विरोध में अनेको संगठनों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है, ऐसे में उत्तराखंड के 4 जनपदों में हाई अलर्ट जारी किया गया है राजधानी देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर और नैनीताल में हाई अलर्ट जारी कर पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में भी नागरिकता कानून के विरोध में आने का संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पूर्व में भी अन्य राज्यों में शुक्रवार यानी जुमे के दिन काफी हिंसक घटनाएं सामने आईं, जिसको देखते हुए उत्तराखंड में हाई अलर्ट किया गया है, ताकि कोई अप्रिय और हिंसक घटना उत्तराखंड में देखने को ना मिले। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया की हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ राजधानी देहरादून के पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही,  जुमे के दिन मस्जिदों में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।
ब्रेकिंग कोटद्वार:जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ। कई थानों की पुलिस व पीएसी कोटद्वार बुलाई गई।
स्थानीय संगठन द्वारा कोटद्वार में सीएए के समर्थन में रैली निकालने की परमिशन मांगी गई थी, लेकिन जुमे की नमाज के मद्देनजर उन्हें ये परमिशन नहीं दी गई। हालांकि, प्रशासन के मना करने के बाद भी संगठन CAA के समर्थन में रैली निकाल सकता है। आपसी संघर्ष को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हुआ, जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती हो रखी है।
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर प्रोमोशन। करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिलेगा। IPS विनय कुमार एडीजी से डीजी बनेंगे।आईजी से एडीजी के पर पदोन्नत होंगे दो IPS अधिकारी दीपम सेठ और पीवीके प्रसाद। चार IPS अधिकारी अरुण मोहन जोशी,अनंत शंकर ताकवाले,राजीव स्वरूप, स्वीटी अग्रवाल डीआईजी बनेंगे। इसके साथ ही, उत्तराखंड शासन में भी प्रमोशन होंगे। अपर सचिव IAS अधिकारी रविनाथ रमन सचिव होंगे। प्रमुख सचिव IAS अधिकारी मनीषा पंवार अपर मुख्य सचिव बनेगी।
IAS और IPS अधिकारियों को नए साल का गिफ्ट। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की आज होगी DPC.

देहरादून: सूत्रों के हवाले से खबर। लंबे समय से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जद्दोजहद जारी। अभी करना होगा और भी इंतजार।
नए साल के दूसरे सप्ताह के आस-पास हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष के नाम का चयन। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के दोबारा जिम्मेदारी संभालने की भी संभावना जताई जा रही है।
पूर्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों से की थी प्रदेश अध्यक्ष की रायसुमारी।

बैकग्राउंड



नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Uttarakhand Live News Updates में पढ़ें-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी अपडेट। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है। सूबे की राजधानी देहरादून से लेकर हर शहर, गांव की खबर पर एबीपी गंगा की नजर है। राजनीति से लेकर अपराध जगत तक उत्तराखंड में क्या कुछ घट रहा है, ये जानने के लिए पढ़ें उत्तराखंड की खबरों का लाइव ब्लॉग।


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.