Uttarakhand News: 2015 दरोगा भर्ती घोटाले (Daroga Recuitment Scam) मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को विजिलेंस टीम पंतनगर विश्वविद्यालय (Pantnagar University) के टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. एनएस जादौन के घर पहुंची. जादौन फिलहाल डीन के पद पर कार्यरत हैं. सीओ विजिलेंस के नेतृत्व में टीम ने बंद कमरे में डॉक्टर एनएस जादौन से छह घंटे पूछताछ की जिसके बाद टीम पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय पहुंची जहां पर टीम ने डीन कार्यालय में भी दस्तावेजों को खगाला.
 


पुलिस विभाग में 356 दारोगा की हुई थी सीधी भर्ती


 वर्ष 2015 में पंतनगर विवि की टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी द्वारा पुलिस विभाग में 356 दरोगाओं की सीधी भर्ती कराई थी. जिसमें एसटीएफ ने धांधली के सबूत दिए थे. सरकार द्वारा दरोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी. 8 सितंबर को एसपी विजलेंस प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में विजलेंस टीम पंतनगर कृषि विश्विद्यालय पहुंची थी. कुलपति से मुलाकात के बाद टीम ने लैंबर्ट स्क्वायर स्थित भर्ती सेल (पूर्व में टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल) में रात 10 बजे तक इस भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले. जिसमें विजिलेंस को भी दरोगा भर्ती में धांधली से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे.


Ghaziabad: गाजियाबाद में नौकर संग मिलकर दोस्त के घर कराई डकैती, पांच दिन बाद हुआ खुलासा


8 अक्टूबर को 12 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस


विजिलेंस ने शासन से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की स्वीकृति मांगी थी. 7 अक्टूबर को स्वीकृति मिलने के बाद 8 अक्टूबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन वर्तमान में डीन वेटरनरी डॉक्टर एनएस जादौन और सेवानिवृत्त सहायक संस्थापन अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अब विजिलेंस की टीम पूरे मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर पंतनगर यूनिवर्सिटी पहुंची जहां पर  छह घंटे तक डॉक्टर जादौन से पूछताछ की गई है.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: उत्तराखंड में मदरसों को सरकार का अल्टीमेटम, एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश