Uttarakhand Crime News: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
Uttarakhand News: उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग के चलते बहू अपनी सास की कातिल बन बैठी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी होने पर मृतका के बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
![Uttarakhand Crime News: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज Uttarakhand Daughter-in-law along her lover killed mother-in-law police both of them filed case against ann Uttarakhand Crime News: बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/aefcaef9648ab3bfa38d443e69fa3b041709122614801856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग के चलते बहू अपनी सास की कातिल बन बैठी. बहु ने प्रेमी संग साजिश रच बुजुर्ग सास को मौत के घाट उतार दिया. सास को बहू के नाजायज रिश्ते की जानकारी हो गई थी. बहु ने पहले उसे खाने में नशीली दवा दी और फिर बेहोशी में उसका गला घोंट दिया था. कातिल बहु और प्रेमी, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला घोटना आया.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि पंद्रह फरवरी को ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को घेर में मृत अवस्था में पाया. अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद होने के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी.
मृतका के बेटे ने पुलिस को दी सूचना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी होने पर मृतका के पुत्र सोनू कुमार द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक जुटाई गई जानकारी का पता चलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशन का जिम्मा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को सौंपते हुए मुकदमे की विवेचना कर रहे एसओ झबरेडा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का साफगोई से खुलासा करने के निर्देश दिए.
मृतका को बहु के अवैध सम्बन्ध का पता चल गया था
पुलिस ने जब(मृतका की बहु) से पूछताछ की तो सारा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया. पता लगा कि शादी के 5 साल होने के बाद भी मृतका की बहु विगत काफी समय से मां नही बन पा रही थी. जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था लेकिन कोई भी सकारात्मक रुझान नहीं मिला. इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय कथित बहु, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आयी. ये पहचान धीरे-धीरे प्रेम एवं अवैध सम्बन्ध में बदल गई जिसकी जानकारी मृतका को हो गयी थी. सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखा कर कथित प्रेमी से सम्बन्ध तोडने के लिए लगातार मजबूर करने पर इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए बहु ने ये खौफनाक कदम उठाया.
दुपट्टे से गला घोंटकर की गयी हत्या
हत्या के लिए कथित बहु और उसके प्रेमी (जौनी) ने योजना तैयार की जिसमें बहु ने 14 फरवरी को जाकर चुपके से अपनी सास के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और प्रेमी जौनी द्वारा उपलब्ध कराई गई नींद की गोलियां खाने में मिलाकर सास को दे दी. उसी रात परिवार में शादी का संगीत का कार्यक्रम था. रात 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म होने पर बहू अपनी सास के घर के अंदर गई और चुपके से (कुंडी पहले से टूटे होने के कारण) दरवाजे से अंदर आ गई और नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
पुलिस टीम ने हत्यारोपी बहु द्वारा अपने प्रेमी से की गई बातचीत के साक्ष्य भी संकलित कर पुख्ता सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं. पुलिस टीम ने दबिश देकर हत्या में शामिल कथित प्रेमी को दबोचकर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व नशे की गोलियां भी बरामद की. घटना में इस्तेमाल दुपट्टा, मोबाइल आदि बरामद होने एवं अभियुक्त जौनी का नाम प्रकाश में आने पर मुकदमे में धारा 201 व 120बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं सास की हत्या बहु के द्वारा किए जाने के बाद से इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या को पीएम मोदी ने दी वाटर मेट्रो की सौगात, सरयू नदी में पर्यटक अब जलविहार का लेंगे आनंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)