Saansad Khel Mahakumbh 2022-23: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने आज मिनी स्टेडियम से हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर सांसद खेल महाकुंभ की नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से शुरुआत की है. सांसद खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है.वहीं हाफ मैराथन के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में मंडल स्तर पर यह प्रतियोगिता की शुरुआत करनी है. 


सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत उधम सिंह नगर में बाजपुर और नैनीताल जिले में आज हल्द्वानी से हुई है. अजय भट्ट ने कहा कि छोटे से मंडल स्तर के प्रतिभाशाली युवा भी खेलकूद प्रतियोगिताओं से विरक्त न रहे. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है. इसीलिए नैनीताल जिले में ही मंडल स्तर से प्रतियोगिताएं शुरू होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताएं होंगी. साथ ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्रतिभावान छात्रों का सिलेक्शन करेगी.


जोशीमठ पर बोले अजय भट्ट
वहीं अजय भट्ट ने जोशीमठ में आई आपदा पर बोलते हुए कहा कि वहां की स्थिति बड़ी दुखद है. प्रदेश सरकार वहां कार्य कर रही है लोगों को स्थाई निवास दिए जा रहे हैं. वहीं अगर लोगों को वहां से शिफ्ट करना है तो उनको ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए जहां उन्हें कोई खतरा ना हो. प्रधानमंत्री जोशीमठ मामले को लेकर नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.


पीएम ने किया था उद्गाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था. पीएम ने कहा था कि, खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है. 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महिने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहा हैं. ओलंपिक में जाने वाले करीब 500 खिलाड़ियों को TOPS से मदद मिल रही है


यह भी पढ़ें:- नए मिशन पर Uttarakhand पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कहा, 'कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'