Mussoorie News: मसूरी-देहरादून मार्ग में भट्टा फॉल के पास टैम्पो ट्रैवलर का हुआ ब्रेक फेल, हादसे में 10 यात्री घायल
मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा फॉल के पास एक टैम्पो-ट्रैवलर के ब्रेक फेल होने से वह पहाड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रैम्पो में सवार 13 लोगों में से 10 लोग घायल हो गए.
मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा फॉल के पास एक टैम्पो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह पहाड़ से जा टकराया. इस दुर्घटना में टैम्पो में सवार 13 लोगों में से 10 लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
टैम्पो ट्रैवलर मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था
वहीं मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि टैम्पो ट्रैवलर मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था कि अचानक भट्टा फॉल के पास टैम्पो के ब्रेक फेल हो गए और जिससे वह पहाड़ पर जा टकराया. जिस समय दुर्घटना घटी उस दौरान टेंपो ट्रैवलर में 13 लोग सवार थे. जिनमें 10 लोग घायल हो गए. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फौरन राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
सभी घायल उड़ीसा के रहने वाले हैं
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मसूरी देहरादून मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. मसूरी कोतवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए टैम्पो-ट्रैवलर में सवार सभी यात्री उड़ीसा के रहने वाले है और मसूरी घूमने के लिए आ हुए हैं. वापसी के समय वे हादसा का शिकार हुए. उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर है घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Watch: आजम खान बोले- मेरी जान को है खतरा, पता नहीं मेरा सफर कहां का...
Ration Card in UP: राशन कार्ड सरेंडर करने और रिकवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दी ये जानकारी