Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP) पर हुई पार्टी पदाधिकारियों विधायकों मंत्रियों सांसदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Sigh Dhami) ने अपने 100 दिन के एजेंडे को लेकर के चर्चा की और आगामी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात की और कहा कि 100 दिन समर्पण, प्रयास और संकल्प के रहे. इन 100 दिनों में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और अपना आगामी एजेंडा भी तय किया.
पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा
सीएम धामी ने कहा कि इस बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और विधायकों के साथ चर्चा की गई और सरकार के कामों की जानकारी दी गई ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक हमारी सरकार की और केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंच सके. आम जनता को उसका लाभ मिल सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उसी के आधार पर हमारी सरकार काम कर रही है. यही वजह है कि हमने जनता से समान नागरिक संहिता लाने का वायदा किया था जिसको पहली कैबिनेट में ही पास करने का निर्णय लिया गया और अब उस पर तेजी से काम भी चल रहा है. इस बारे में भी पार्टी पदाधिकारियों को बताया गया है ताकि जनता तक समान नागरिक संहिता को लेकर जानकारी दी जा सके और उनका फीडवैक मिल सके.
कार्यकर्ता को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 7 बिंदुओं के आधार पर पार्टी कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिसमें सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता संवेदना और संवाद को आधार मानकर आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिस के संबंध में आज इस बैठक में विस्तृत चर्चा की गई. इसका मुख्य उद्देश्य था कि जनमानस को पार्टी की रीति नीति से कैसे अवगत कराया जा सके जिससे पार्टी और मजबूत हो. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की जबकि उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संगठन मंत्री अजय कुमार प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-