Dehradun News: परिसंपत्ति समझौते पर कांग्रेस का हमला, कहा- बीजेपी सरकार कर रही है प्रदेश के हितों से खिलवाड़
Dehradun News: यूपी और उत्तराखंड के बीच हुए परिसंपत्तियों के समझौते को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस समझौते से प्रदेश के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है.
Dehradun News: यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति मामले पर हुए समझौते को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को निशाना बना रही है. कांग्रेस का कहना है कि परिसंपत्तियों के मामलों पर सरकार कोर्ट में लंबित मामलों को जैसे ही वापस लेगी कांग्रेसी अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए न्यायालय से अनुमति लेगी. कांग्रेस का ये भी कहना है कि उत्तराखंड के अधिकारों की लड़ाई कानूनी स्तर पर भी लड़ने का काम पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले से प्रदेश का हित भी जुड़ा है. और वर्तमान सरकार इन हितों से खिलवाड़ कर रही है.
बीजेपी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
दरअसल परिसंपत्ति मामले पर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के बीच हुए समझौते को कांग्रेस सिरे से नकार रही है. कांग्रेस का मानना है कि इस समझौते के बाद उत्तराखंड को बड़ा घाटा होगा. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार न्यायालय में लंबित मामलों को वापस ले कर गलती कर रही है. जैसे ही न्यायालय में लंबित मामलों को सरकार वापस लेगी पार्टी न्यायालय के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करने की अनुमति लेगी.
प्रदेश के हितों से हो रहा है खिलवाड़
वहीं गोदियाल का आरोप है कि परिसंपत्तियों के मामले में जो समझौता दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच हुआ है, इससे प्रदेश को बड़ा नुकसान होगा. परिसंपत्तियों के मसले से प्रदेश का हित भी जुड़ा हुआ है. और वर्तमान सरकार प्रदेश के हितों के साथ ऐसे समझौते करके बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रही है. और कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी. प्रदेश के हित के लिए पार्टी हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-
बिहारः दुल्हन के कमरे में तलाशी पर क्या बोले CM नीतीश? मीडिया के सवाल पर कहा- ये तो खुशी की बात है