Dehradun News: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से पूरे देश में मंहगाई चरम पर है. बीते दो दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. लेकिन बीते 17 दिनों में पेट्रोल डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. अभी तक मंहगाई सिर्फ पेट्रोल-डीजल और गैस तक सीमित थी, लेकिन अब मंहगाई लोगों के किचन में भी घुस गई है, फल, सब्जियों सहित अन्य जरुरी खाने के सामान महंगे हो गए हैं.


सूने पड़े बाजार
बढ़ती महंगाई की वजह से देहरादून की मंडी में सब्जी बेचने वाले दुकानदार खासे परेशान हो गए हैं. महंगाई के बीच देहरादून में उत्तराखंड के सब्जी और फल विक्रेताओं को भारी नुकसान हो रहा है. नवीन फल मण्डी निरंजनपुर में सब्जी बेचने वाले हृदेश के राठौर ने कहा, "महंगाई को देखते हुए यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं. नींबू 200 रुपए किलो है, खीरा और कद्दू जैसी 2-3 सब्जियां ही सस्ती हैं. पूरा बाजार सूना पड़ा हुआ है."



पेट्रोल-डीजल, सीएनजी की बढ़ती कीमतों से असर
पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों का असर अब आम आदमी की रसोई में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में महंगाई की मार ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. अब तक खाने की थाली से सब्जियां भी दूर होती दिख रही है. आलम ये है रोजाना की जरुरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक छोटे से नींबू के लिए दस रुपये के दाम चुकाने पड़ रहे हैं तो भिंडी, परवल जैसी सब्जियां भी 100 रुपये किलो के पास पहुंच गई हैं. 


यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार में नींबू हुआ 250 रुपये किलो, फल सब्जियों के दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ा