Dehradun News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी बरसात का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, देहरादून में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कई नदियां उफान पर हैं, जिसमें रिष्पना नदी, टोंस नदी, मालदेवता नदी, सारना नदी सहित तमाम छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं अचानक नदियों के जलस्तर बढ़ने से प्रेमनगर इलाके में नदी के तेज बहाव में दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ लोगों के फंसने की सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस और SDRF ने बरसाती पानी में फसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया.


इसके साथ ही सेलाकुई इलाके में सारना नदी में अचानक बरसाती पानी आ जाने की वजह से 4 महिलाओं सहित 9 लोग फंस गए थे. जबकि एक युवती तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई, जिनके रेस्क्यू के लिए सेलाकुई थानाध्यक्ष और फायर कर्मियों ने रेस्कयू ऑपेरशन शुरू कर रस्सी और जेसीबी की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.


पुलिस ने किया रेस्क्यू


जानकारी के मुताबिक सुबह से ही देहरादून और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और नदी पार कर रहे लोग तेज बहाव में फंस गए थे. गनीमत रही कि सूचना मिलते ही कम समय मे पहुंची पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बचा लिया. वहीं अगर रेस्क्यू में थोड़ी भी देर हुई होती तो शायद कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी.


अलर्ट मोड पर प्रशासन


इसके साथ ही मौत के मुंह से वापस आए लोगों ने दून पुलिस का आभार व्यक्त किया. शहरी इलाकों में भी कई जगहों पर सड़के नदियों में तब्दील हो गई हैं, जिसके चलते पुलिस ने कई सड़क मार्गों को डाइवर्ट कर दिया है तो कई सड़कों पर पानी के चलते सड़क और गड्ढे न नजर आने की वजह से गाड़ियां भी फंस गई है. फिलहाल बरसाती पानी से शहर जलमग्न होता देख आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड़ में है.


यह भी पढ़ेंः
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित, कुर्की का नोटिस चस्पा