Uttarakhand: उत्तराखंड़ से बादल फटने की सूचना सामने आई है. यहां देहरादून (Dehradun) जिले के रायपुर प्रखंड (Raipur Block) में बादल फटने की सूचना मिली है. यहां रायपुर (Sarkhet) प्रखंड के सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की सूचना दी. जिसके बाद  SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहीं गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. इसकी सूचना एसडीआरएफ के ओर से दी गई है.


बादल फटने के बाद कई जगहों पर चल भराव की सूचना मिली है. वहीं देहरादून के ही कई जगहों पर तेज बारिश हुई है. बताया जाता है कि देहरादून के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. भारी बारिश के बाद कई नदियां ऊफान पर हैं. इससे बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है. कई जगहों पर सड़कें टूटने और घरों पानी घूसने की बात सामने आई है. 



Earthquake in Lucknow: लखनऊ में 5.2 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके, राजधानी से 139 किलोमीटर दूर था केंद्र


पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश
देहरादून में लगातार हुई भारी बारिश के बाद अब आम जनजीवन भी बाधित हुआ है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर प्रशासन की ओर से पहले तैयारी नहीं की गई थी. जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. देहरादून और आसपास के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार से ही बारिश लगातार जारी है. जिसका पानी नदियों में आ रहा है और इससे बाढ़ के हालात बन रहे हैं.


इसकी सूचना एसडीएफ ने दी है. एसडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है, "उत्तराखंड में देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी. SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली."


ये भी पढ़ें-


UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का संदेश, भागवत गीता का जिक्र करते हुए किसे बताया 'कंस'?