Uttarakhand Weather News: देहरादून (Dehradun) के पहाड़ों पर इन दिनों गर्मी (Summer) अपनी चरम पर हैं. वहीं 20 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ने का भी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य से चार से छह डिग्री तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी रहेगी. जिससे तपती गर्मी प्रदेश में देखने को मिलेगी. 


दिख रहा गर्मी का असर
गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी, जिससे वनाग्नि की घटनाओं में भी इजाफा होगा. लोग भी इस बात को कहते दिखाई दे रहे हैं कि जहां जून के महीने में पहले इस तरह का मौसम देखने को मिलता था. इस बार अप्रैल में ही जून जैसा मौसम देखने को मिल रहा है. गर्मी से कुछ राहत मिले इसके लिए लोग तरह-तरह की चीजों का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. जूस की दुकानों में गर्मी बढ़ते ही लोगों की भीड़ दिख रही है.


Uttarakhand News: गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की


विभाग ने जताया बारिश का अनुमान
तापमान में आये बदलाव और समय से पहले होती भीषण गर्मी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि कई सालों बाद इतनी जल्दी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब अप्रैल के महीने में ही तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा हो. विक्रम सिंह निदेशक मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 और 22 अप्रैल को प्रदेश में हल्की बारिश का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वह अपनी तैयार फसल को काट लें या फिर सुरक्षित कर लें. इन दो दिनों की बारिश से तपती गर्मी में कुछ राहत मिलने की भी उम्मीद है.


बढ़ सकती है जंगलों में आग
उत्तराखंड के जंगलों में अभी आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो तपती गर्मी के असर से ये घटनाएं और बढ़ेंगी. वहीं समय से पहले ही बढ़ता ये तापमान क्लाइमेटिकली चेंजेस की ओर इशारा कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Congress: गुटबाजी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का बड़ा बयान, बोले- अब किसी का भी...