Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम को दिल्ली में बस संचालन में हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 नई बसों की खरीद और 100 अनुबंधित बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह कदम दिल्ली में बीएस-4 या उससे नीचे के मानकों की बसों की एंट्री बंद होने के बाद उत्पन्न हुई चुनौती का समाधान करने के लिए उठाया गया है. नई बसों के आने से दिल्ली मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की सेवाओं में सुधार की उम्मीद है.
दिल्ली में बीएस-4 या उससे नीचे के मानकों की बसों की एंट्री पर रोक ने उत्तराखंड परिवहन निगम को गंभीर संकट में डाल दिया है. वर्तमान में निगम के पास पर्याप्त संख्या में बीएस-6 मानक की बसें नहीं हैं, जिससे दिल्ली के लिए बस संचालन बाधित हो रहा है. निगम की पुरानी बसें, जो बीएस-4 मानक या उससे नीचे के स्तर की हैं, अब दिल्ली नहीं जा सकतीं. इस स्थिति में निगम को अपनी सेवाएं जारी रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है.
समस्या के समाधान के प्रयास
मंगलवार (19 नवंबर) को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत को तत्काल इस मामले पर चर्चा और समाधान के निर्देश दिए. सचिव परिवहन ने बताया कि बीएस-6 मानक की 100 डीजल बसों की तत्काल खरीद के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री धामी ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही, 100 सीएनजी बसों को अनुबंधित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.उत्तराखंड परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कुछ महीने पहले 175 नई बसों (100 डीजल और 75 सीएनजी) की खरीद का प्रस्ताव पारित किया गया था. यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन यह प्रक्रिया कई महीनों से लंबित थी.
जल्द पूरी होगी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब विभागीय स्तर पर तेजी से निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके तहत बीएस-6 मानक की 100 नई डीजल बसों को खरीदने और 100 सीएनजी बसों को अनुबंधित करने की योजना है. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद निगम के लिए दिल्ली मार्ग पर बस संचालन काफी सरल हो जाएगा.
नए कदम से होगी बड़ी राहत
दिल्ली मार्ग उत्तराखंड परिवहन निगम के सबसे व्यस्त और लाभदायक मार्गों में से एक है. यह राज्य के विभिन्न शहरों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ता है. दिल्ली की नई गाइडलाइन के चलते निगम की कई सेवाएं बाधित हो गई थीं. इससे न केवल निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नई बसों के शामिल होने से न केवल दिल्ली मार्ग पर सेवाएं बहाल होंगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. बीएस-6 मानक की बसें पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ ईंधन खपत में भी प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें: UP Weather: नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण के बीच ठंड का कहर, जहरीली हुई हवा, 300 के पार पहुंचा AQI