Ramnagar Dengue Cases: उत्तराखंड के रामनगर (Ramnagar) में बीते कुछ सप्ताह में डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) से ग्रसित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी अलर्ट मोड पर आ गया है. यहां अस्पताल में डेंगू और मलेरिया से ग्रसित मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया गया है, ताकि इलाज में किसी तरह की समस्या न हो. इसके साथ ही लोगों को साफ सफाई, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और मच्छरों से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है.
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जानकारी के मुताबिक रामनगर में प्रतिदिन 50 से अधिक डेंगू और मलेरिया से ग्रसित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं जबकि 10 से अधिक गंभीर मरीज भर्ती हो रहे हैं. हालांकि अब तक रामनगर में डेंगू और मलेरिया से ग्रसित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिसे देखते हुए डॉक्टरो ने डेंगू और मलेरिया से सावधान रहने की अपील भी लोगों से की है.
बुधवार को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय की डॉ.मोनिका ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू और मलेरिया से ग्रसित कई मरीज पहुंच रहे हैं. जिनमें गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की हालत ख़राब होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील
बृजेश अस्पताल के सर्जन डॉ.अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि उनके अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू और मलेरिया से संक्रमित तीन से चार लोग भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से डेंगू के प्रति सावधान रहने की अपील की है. लोगों से पूरी बाहों के कपड़े पहनने, घर के किसी भी स्थान पर पानी इकट्ठा न होने देंने और तेज बुखार आने पर डॉक्टर से मिलने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई पूरी, 8 नवंबर को आएगा वाराणसी कोर्ट का फैसला