Uttarakhand Dengue Cases: उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में डेंगू के 39 नए मरीज सामने आए. अबतक देहरादून में 425, हरिद्वार में 123, नैनीताल में 11, पौड़ी में 73, टिहरी में 24 और उधमसिंह नगर में तीन केस मिले है. वहीं, उत्तराखंड में डेंगू के अभी तक कुल 659 मामले सामने आए है. उत्तराखंड के प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि डेंगू से रोकथाम के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. सबसे अधिक मामले देहरादून और हरिद्वार में आए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. 


उत्तराखंड में साल 2019 में डेंगू के सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस दौरान 10 हजार से अधिक डेंगू से पीड़ित हुए थे. जानकारों की माने तो तीन साल बाद डेंगू के मामले फिर से बढ़ने की संभावना है. डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसे रोकने के लिए जगह जगह जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.


डेंगू बुखार होने पर क्या दिखते हैं लक्षण


डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों का संकेत करते हैं. ऐसे में कई लोग डेंगू और वायरल फीवर में कंफ्यूज रहते हैं. डेंगू में बुखार के साथ दर्द या त्वचा पर दाने नजर आते हैं. इसके अलावा आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द इत्यादि. डेंगू में बुखार के साथ-साथ आपको कुछ अन्य लक्षण एक साथ नजर आ सकते हैं, जैसे-



  • मतली उल्टी

  • खरोंच

  • आंखों में दर्द, आमतौर पर आंखों के पीछे

  • मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, इत्यादि. 

  • अगर बुखार के साथ ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं. ताकि डेंगू का समय पर इलाज किया जा सके.