देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के बीच बंद पड़े पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ हो रही है. लोग कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाकर बेरोकटोक पर्यटक स्थलों पर घूम रहे हैं. देहरादून के सहस्त्रधारा में भी बंदी के बाद पर्यटकों भारी भीड़ है.
उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, उसके साथ राज्य सरकार बाजारों समेत कुछ स्थानों को छूट दे रही है. लेकिन अभी भी सरकार में उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को खोलने की परमिशन नहीं दी है. वही वीकेंड पर पूर्ण रूप से कोरोना कर्फ्यू लागू है. बावजूद इसके पर्यटक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग बेरोकटोक पर्यटक स्थलों को पर घूम रहे हैं. न तो पुलिसकर्मी और ना ही प्रशासन का कोई कर्मचारी इन पर्यटकों को रोक रहा है, जबकि कोरोना के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
सहस्त्रधारा में वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई
देहरादून के सहस्त्रधारा में वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई जबकि पर्यटन अधिकारी भी यह बात मान रहे हैं कि अभी पर्यटक स्थलों को नहीं खोला गया है. अधिकांश लोग बाहरी राज्यों से ही यहां घूमने फिरने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा कर बेरोकटोक पर्यटक स्थलों पर घूम रहे लोगों से जब पूछा गया कि तो उनका साफ कहना है कि अब कोरोना खत्म हो गया है, तो इसलिए वह घूमने के लिए आए हैं.
इसके साथ ही स्थानीय लोग पर्यटकों की भीड़ देखकर परेशान हैं. उनका कहना है कि अभी सरकार को सख्ती करनी चाहिए क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.