Uttarakhand News: सात दिनों में 47 हजार लोगों का हुआ वेरिफिकेशन, 2087 संदिग्धों का किया गया चालान
उत्तराखंड के पूरे 13 जिलों में राज्य के मूल निवासियों पुलिस द्वारा 10 दिनों का वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत उत्तराखंड में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन करके उनकी पहचान की जा रही है.
![Uttarakhand News: सात दिनों में 47 हजार लोगों का हुआ वेरिफिकेशन, 2087 संदिग्धों का किया गया चालान Uttarakhand DGP Ashok Kumar on varification drive in state and last seven day 47 thoursand verified 2087 get invoiced ann Uttarakhand News: सात दिनों में 47 हजार लोगों का हुआ वेरिफिकेशन, 2087 संदिग्धों का किया गया चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/cd9149841e3873f805ea6d26652ff8a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूरे 13 जिलों में राज्य के मूल निवासियों पुलिस द्वारा 10 दिनों का वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत उत्तराखंड में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन करके उनकी पहचान की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस डोर टू डोर जाकर लोगों के डॉक्यूमेंट मांगकर सत्यापन कर रही है.
क्या बोले डीजीपी?
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं, "इस पूरे ड्राइव को शुरू हुए अभी तक आठ दिन हो चुके हैं और पिछले सात दिनों का डाटा हमारे पास है. उसके तहत 47 हजार लोगों का वेरिफिकेशन किया गया है उनमें से 2087 लोग ऐसे पाए गए हैं जो संदिग्ध हैं. इन सभी लोगों का चालान किया गया है."
आरोपों पर क्या बोले?
वेरिफिकेशन ड्राइव को समुदाय विशेष के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के आरोप पर बात करते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बताते हैं कि यह सारे आरोप निराधार हैं. जो भी लोग बाहर से आए हैं, उन सब के लिए यह लागू है. किसी समुदाय विशेष वर्ग विशेष जाति विशेष के लिए नहीं है.
क्या बोले थे सीएम?
बता दें कि पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे, इसके लिए हमने राज्य में एक वेरिफिकेशन अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इससे हमें राज्य में अनावश्यक बढ़ते तत्वों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जो राज्य में शांति भंग कर सकते हैं. ये चर्चा उत्तराखंड में तैयार किए जा रहे यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर की जा रही थी. बीजेपी ने चुनाव के दौरान राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)