Haldwani News: हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी ने लोगों से किया संवाद, नैनीताल की SOG टीम का किया सम्मान
जनसंवाद में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि समस्या लगभग सभी जनपदों की है. पुलिस निजात दिलाने के लिए काम कर रही है. यातायात को एक करने के लिए पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.
Uttarakhand News: हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने जिले की प्रमुख समस्याएं रखीं और निजात दिलाने की अपील की. लोगों ने तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश, यातायात की समस्या से निजात और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की मांग की. जनसंवाद में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि समस्या लगभग सभी जनपदों की है. पुलिस निजात दिलाने के लिए काम कर रही है. यातायात को एक करने के लिए पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.
डीजीपी का जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम
नशे के खिलाफ भी पुलिस लगातार अभियान चलाकर कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है. साइबर अपराध को डीसीपी अशोक कुमार ने इस समय सभी राज्यों की पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया है और कहा कि समाधान जागरूकता से होगा. लोग साइबर अपराध के प्रति जितना अधिक जागरूक होंगे उतना ही साइबर अपराध कम होगा, फिर भी पुलिस साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रयासरत है. पुलिस की साइबर सेल और एसटीएफ की टीम खासा काम कर रही है.
हरिद्वार में शुरू होने वाले कांवड़ मेले के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस के साथ बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. कांवड़ मेले में रुकावट पैदा करनेवालों को सबक सिखाया जाएगा. उत्तराखंड की एसडीआरएफ मानसून में हमेशा अलर्ट पर रहती है. सभी जनपद मुख्यालय पर टीम तैनात है.
नैनीताल की एसओजी टीम का किया सम्मान
हर प्रकार के संसाधन भी टीम को उपलब्ध हैं. अशोक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस का प्रयास रहता है कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंच कर जनहानि को रोका जाए. कार्यक्रम में नैनीताल जिले की एसओजी टीम को डीजीपी अशोक कुमार ने सम्मानित किया. जिले की एसओजी जनपद में तेजी के साथ आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर रही थी. आज डीजीपी अशोक कुमार ने एसओजी की पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया.