Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राज्य के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कई कदम उठा रही है. राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, सभी 13 जिलों को यूक्रेन में फंसे अपने-अपने जिलों के लोगों की जानकारी देने को कहा गया है. अब तक हमें 85 लोगों की जानकारी मिल चुकी है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजी गई है.
सीएम ने क्या कदम उठाया
राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से फोन पर बात भी किया है. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर समीक्षा बैठक भी किया है.
सीएम ने क्या कहा
सीएम धामी ने युक्रेन में फंसे हुए कुछ छात्रों के परिजनों से बात भी किया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि धैर्य बनाए रखें और घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. बता दें कि जहां एक तरफ भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की कदम उठा रही है तो दूसरी तरफ राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए कोशिश कर रही हैं.
इस रास्ते से निकालने की हो रही कोशिश
बता दें कि रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. वहां काफी संख्या में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकतर छात्र हैं जो वहां पढ़ाई के लिए गए हैं. इस बीच यूक्रेन में भारत के दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों को एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: