देहरादून: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बैसाखी पर होने वाले शाही स्नान को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी बताई हैं. डीजीपी ने बैसाखी की शुभकामनाओं के साथ कहा कि 14 अप्रैल को मुख्य शाही स्नान पर आम जनता सुबह 7 बजे तक हरकी पौड़ी पर स्नान कर सकेगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि स्नान के बाद भी अन्य घाटों पर आम जनता के स्नान करने की व्यवस्था बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पूरी तैयारियां की गई है. इसके साथ ही डीजीपी ने कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है. महाकुंभ में चैत्र सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
35 लाख श्रद्धालुओं और संतों ने हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई
कोविड के साए में 35 लाख श्रद्धालुओं और संतों ने हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई. हरकी पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में सभी 13 अखाड़ों के संतों ने राजसी ठाठ के साथ शाही स्नान किया. भीड़ के आगे कोरोना से बचाव के नियम भी तार-तार नजर आए.
आपको बता दें, देश भर में कोरोना के खतरे के बीच हरकी पौड़ी पर स्नान के दौरान लोगों ने किसी भी प्रकार से कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. श्रद्धालु बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए. वहीं, भारी तादद में इक्कठा हुए श्रद्धालुओं पर प्रशासन भी किसी तरह की रोक नहीं लगा सका.
यह भी पढ़ें.