Uttarakhand News: उत्तराखंड के अस्पतालों को भी होगा आयुष्मान योजना का फायदा, धामी सरकार उठा रही ये बड़ा कदम
Uttarakhand News: मरीजों के बाद अब आयुष्मान योजना का फायदा अस्पतालों को भी दिए जाने की तैयारी है. ग्रीन चैनल पेमेंट से अस्पतालों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर जोड़ा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी.
![Uttarakhand News: उत्तराखंड के अस्पतालों को भी होगा आयुष्मान योजना का फायदा, धामी सरकार उठा रही ये बड़ा कदम Uttarakhand Dhami Government 50 percent advance payment will be given to hospitals for good treatment ANN Uttarakhand News: उत्तराखंड के अस्पतालों को भी होगा आयुष्मान योजना का फायदा, धामी सरकार उठा रही ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/724dadcabb98ad4f494910639677d0dc1704448371922487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार आयुष्मान योजना का फायदा अब मरीजों के साथ-साथ अस्पतालों को भी देने जा रही है. मरीजों का बेहतर उपचार करनेवाले अस्पतालों को 50 फीसद अग्रिम भुगतान का उपहार दिया जाएगा. बाकी धनराशि जांच की औपचारिकता पूरी होने के बाद मिलेगी. अस्पतालों के लिए राज्य सरकार ने नई स्कीम निकाली है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि सरकार ग्रीन चैनल पेमेंट पेमेंट की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रीन चैनल पेमेंट से अस्पतालों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर जोड़ा जाएगा. उन अस्पतालों में जहां लाभार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता और नियमों का पालन करते हैं, क्लेम में भी किसी तरह की अनियमितता नहीं पाई जाती, ऐसे अस्पतालों को इस योजना का फायदा होगा.
अच्छा उपचार करनेवाले अस्पतालों को मिलेगा 'उपहार'
किसी अस्पताल का दावा झूठा निकलने पर शेष 50 फीसद की धारणाशी के होनेवाले भुगतान में से काट लिया जाएगा. अगर फिर भी रकम ज्यादा है तो उसे आगे किए जाने वाले क्लेम में अदायगी से धनराशि वसूली जाएगी. बढ़ा चढ़ाकर इलाज का बिल दिखाने या अनुचित फायदा लेने की कोशिश करनेवाले अस्पतोलों को ग्रीन चैनल पेमेंट सिस्टम से बाहर कर कार्रवाई भी की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में मरीज के इलाज पर आने वाले खर्च का क्लेम राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजा जाता है.
अनियमितता पाए जाने पर वसूली जाएगी क्लेम की राशि
प्राधिकरण क्लेम का ऑडिट कराने के बाद अस्पतालों को भुगतान राशि जारी होती है. मरीज का अच्छा इलाज करनेवाले और ट्रैक रिकॉर्ड साफ सुथरा रखनेवाले चुनिंदा अस्पतालों को ग्रीन पेमेंट चैनल से जोड़ा जा रहा है. ऐसे अस्पतालों को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है. मरीज के इलाज का क्लेम अस्पताल प्रबंधन को पोर्टल पर अपलोड करना होगा. कुल खर्च हुई धनराशि का दावा करने पर अस्पतालों के खाते में क्लेम की धनराशि भेज दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)