Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर जहां मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल को प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे पूरी तरह विफल करार दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार के पास जनता को बताने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है. विपक्ष ने राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.


कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश विकास की बजाय पिछड़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और सरकार के मंत्री व अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. यशपाल आर्य ने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. सरकार की नाकामी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है."


क्या बोलीं विधायक
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने जनता को सिर्फ झूठे सपने दिखाए हैं, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. सिंह ने कहा, "तीन सालों में सरकार ने केवल दिखावटी घोषणाएं की हैं. किसानों, युवाओं और कर्मचारियों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई. महंगाई आसमान छू रही है और आम जनता को राहत देने के बजाय सरकार केवल जुमलेबाजी में लगी है."


कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है. यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में घोटालेबाजों को खुली छूट मिली हुई है. उन्होंने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड और वन भूमि घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इन मामलों में सरकार का रवैया निराशाजनक रहा है. आर्य ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आम जनता का सरकार पर से भरोसा उठता जा रहा है.


सरकार की नाकामी पर सवाल उठे
प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वे धरातल पर कहीं नजर नहीं आते. उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की नाकामी पर सवाल उठाया. सिंह ने कहा, "सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम बनाने की बात कही थी, लेकिन आज भी वहां यात्रियों को जाम और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा है."


कांग्रेस ने सरकार को जनता के मुद्दों पर असफल बताते हुए कहा कि तीन साल में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. महंगाई और बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने सिर्फ घोषणाओं की राजनीति की है, लेकिन धरातल पर कोई भी ठोस काम नहीं हुआ है.


अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम से 95 करोड़ की ठगी, 7 गिरफ्तार, सोशल मीडिया से हो रहा था खेल


क्या बोली मुख्यमंत्री
हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए अपने तीन साल के कार्यकाल को प्रदेश के लिए स्वर्णिम बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं. साथ ही चारधाम यात्रा को सफल बनाने, पर्यटन को बढ़ावा देने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.


उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. जहां मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे विफल और निराशाजनक करार दिया. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस सरकार की नाकामियों को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जबकि भाजपा अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने पेश कर रही है.