Uttarakhand News: दुर्गाष्टमी पर धामी सरकार ने आंगनवाड़ी बहनों को दिया तोहफा, इस योजना का हुआ शुभारंभ
Dehradun News: 22 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी के तरफ से आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी बहनों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र दिए गए. इस दौरान दो और योजनाओं का भी शुभारंभ किया.
Uttarakhand News: दुर्गाष्टमी के पवित्र दिन के अवसर पर देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और विभागीय मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी बहनों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र दिए गए.
मंत्री रेखा ने कहा कि प्रदेश की 150 आंगनवाड़ी और 17 मिनी कार्यकत्रियों का सुपरवाइजर के पदों के लिए चयन हुआ है. जिन्हें की आज यानी रविवार (22 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तरफ से नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. साथ ही इस दौरान नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पोर्टल योजना का शुभारंभ भी किया गया.
आंगनवाड़ी बहनें हैं विभाग की रीढ़-रेखा
रेखा ने कहा, ''आज हमारी आंगनवाड़ी बहनों के लिए यह बेहद खुशी का दिन है कि लंबे समय से उनकी जो मांग थी, वह आज पूरी हुई है. मुझे उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा यकीन है कि हमारी बहनों का सुपरवाइजर के पद पर चयन होने के बाद वह सभी और अधिक पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगी और अन्य के लिए भी प्रेरक बनेंगी.''
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा, ''हमारी आंगनवाड़ी बहनें विभाग की रीढ़ हैं, उनकी हर समस्या का समाधान करना सरकार व विभाग का काम है. जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. आज उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य है, जहां की आंगनवाड़ी बहनों को सबसे ज्यादा मानदेय दिया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2021 में उनके पूर्व के मानदेय में वृद्धि करते हुए उसे 1500 किया है जो अब 9300 मिलता है.
दरअसल, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी बहनों को सुपरवाइजर पद पर चयन हुआ है. सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने वालों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए हैं. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद थीं. सीएम धामी ने इसके बाद दो और योजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पोर्टल योजना का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें: IN Pics: रामलीला में जमकर भाग ले रहे हैं मुस्लिम कलाकार, तस्वीरों में देखें मंचन की झलक