Uttarakhand News: उत्तराखंड की सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार राज्य से बेरोजगारी दूर करने और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करती नजर आ रही है. इसी क्रम में आज राज्य के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपुर्ण कदम उठाया है. सचिवालय में आज सीएम धामी सरकार ने उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप, स्विट्जरलैंड के मध्य MoU किया.
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप, स्विटजरलैंण्ड के मध्य करार किया गया है. स्विस एजुकेशन ग्रुप राज्य में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने में भी सहयोग करेगा. इससे राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होने में मदद मिलेगी.
पर्यटन को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद
उत्तराखण्ड में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी और स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिराज आर्टिनियन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में विद्यर्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के तहत पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण के लिए यह समझौता आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
ईको टूरिज्म पर दिया जाएगा ध्यान
धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के साथ ही ईको टूरिज्म, वैलनेस को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने समझौते में अहम भूमिका निभाने पर अभय दास महाराज का आभार व्यक्त किया. लगभग चार माह पूर्व इन क्षेत्रों में राज्य को सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री धामी और अभय दास महाराज के बीच चर्चा हुई थी. उत्तराखंड में स्विट्जरलैंड की तर्ज पर डेस्टिनेशन भी डेवलप किए जाएंगे जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू की गई है. इस करार के होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा यहां युवाओं को काफी बड़े रोजगार के मौके मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है यूसीसी, अमित शाह से मिले CM और ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य