देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में आई त्रासदी को 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. आपदा के बाद लापता हुए लोगों के परिवार वालों की आस अब टूटती नजर आ रही है. आपदा के बाद अब तक सिर्फ 68 शव ही बरामद हुए हैं. आईटीबीपी और सेना की मदद से तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. हालांकि, अभी भी 136 लोग लापता हैं.


रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही है परेशानी
सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन, सुरंग में पानी भरे होने से भी सर्च अभियान में काफी परेशानी आ रही है. उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद उत्तर प्रदेश के भी कम से कम 70 लोग लापता हैं. लोगों की तलाश के लिए यूपी का प्रशासनिक अमला उत्तराखंड प्रशासन से समपर्क में है.


भयानक था मंजर
उत्तराखंड में आई त्रासदी का मंजर कितना खौफनाक था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ऋषिगंगा में ग्लेशियर गिरा तो अपने साथ पानी, पहाड़ और मलबे के ऐसा सैलाब लेकर आगे बढ़ा कि 40-50 फीट की ऊंचाई पर स्तिथ विष्णुप्रयाग मंदिर के पूरे प्रांगण को अपनी जद में ले लिया.


ये भी पढ़ें:



UP: कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर सड़क किनारे जली हुई हालत में मिली छात्रा, पिता ने कही बड़ी बात


शिक्षकों ने अपने दम पर बदल दी सरकारी स्कूल की सूरत, लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर से हो रही है पढ़ाई