उत्तराखंड तबाही पर बोले राकेश टिकैत- तबाही मचाते हुए आ रहा पानी, प्रशासन को करेंगे हर संभव मदद
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने पर डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा कि ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है. तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है. जिसके कारण भारी तबाही का अनुमान जताया जा रहा है. इस बीच कई लोगों के मारे जाने की जानकारी भी सामने आई तो वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकैश टिकैत ने प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही है.
कृषि कानूनों के विरोध में राकेश टिकैत सबसे अग्रणी नेता हैं. हरियाणा के चरखी दादरी में राकेश टिकैत ने उत्तराखंड की तबाही को लेकर कहा, 'रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं. पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है. हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे.'
कई लोग फंसे
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने पर डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने कहा कि ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है. तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं. ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है.
सीएम ने ली जानकारी
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली. वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कहना है कि NDRF रवाना हो चुकी है, ITBP के जवान वहां पहुंच चुके हैं. हमारी SDRF की टीम भी वहा पहुंच चुकी है. सारे जगह रेड अलर्ट जारी हो चुका है. 100-150 के बीच जनहानि हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और गृहमंत्री ने ग्लेशियर टूटने पर सीएम रावत से की बात, बोले- पूरा देश उत्तराखंड के साथ भागो... टूट गया... उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने का भयावह मंजर, देखें Video