Tehri News: टिहरी (Tehri) जिले में आपदा (Disaster) से हुए नुकसान और पुर्ननिर्माण को लेकर डीएम (DM) व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Vinod Kandari) ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और नुकसान का आकलन किया. बैठक में डीएम ने सभी विभागों को आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट और स्टीमेट तैयार करने और स्वीकृति के बाद प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को करने के लिए भी निर्देश दिए.
वहीं, देवप्रयाग (Devprayag) विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर राहत कार्य किए जा रहे हैं और प्रभावितों को राहत राशि के साथ ही हर संभव मदद दी जा रही है.
गढ़वाल में भूस्खलन के बाद ढहा घर, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
वहीं दूसरी ओर टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के पढ़िया गांव में बारिश से आई आपदा से एक परिवार के लोगों की जान बाल-बाल बची. भूस्खलन से मकान के बरामदे का पूरा हिस्सा व रास्ता टूट कर दूसरे मकान के ऊपर गिर गया, गनीमत यह रही कि जिस मकान पर ये मलबा गिरा उसमें रिनोवेशन का काम चल रहा था और परिवार के लोग उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे. वहीं इस भूस्खलन से आसपास के चार परिवारों पर लगातार खतरा बना हुआ है और वे लोग लगातार प्रशासन से मौके पर आकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.
पटवारी ने कराई मकान की वीडियोग्राफी
वहीं स्थानीय पटवारी को जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने भी मौके का मुआयना करवा कर क्षतिग्रस्त मकान के हिस्से की वीडियोग्राफी करवाई. पटवारी ने कहा कि पढ़िया गांव में भूस्खलन के बाद एक मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने का मामला उनके संज्ञान में आया है. हम मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: