एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: भारत-चीन सीमा पर नीती गांव तक पहुंचेगी डबल लेन सड़क, सेना की आवाजाही होगी आसान
Uttarakhand News: इन दिनों सड़क के चौड़ी करण का काम अपने अंतिम समय में है. मलारी से नीती गांव तक लगभग 17.35 किमी तक पहाड़ों की कटिंग और सड़क निर्माण का काम चल रहा है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में चीन सीमा से सटे गांवों में केंद्र सरकार लगातार काम करने पर लगी हुई है. इसी कड़ी में चमोली के आखिरी गांव जो कि भारत-चीन सीमा से लगा हुआ है, उसके विकास के लिए केंद्र सरकार ने टू लाइन सड़क से जोड़ने का फैसला लिया है. उत्तराखंड के आखिरी गांव नीती को टू लेन सड़क से जोड़ा जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है.
उत्तराखंड के चमोली जिले का आखिरी गांव नीती इस साल डबल लेन सड़क से जुड़ जाएगा. इन दिनों सड़क के चौड़ी करण का काम अपने अंतिम समय में है. जल्द ही काम पूरा होने की संभावना है, मलारी से नीती गांव तक लगभग 17.35 किमी तक काम चल रहा है पहाड़ की कटिंग की जा रही है तो कही डामरीकरण किया जा रहा है. काम कर रही कंपनी के अनुसार इस साल अक्टूबर तक यह काम पूरा हो जाएगा.
चीन की सीमा तक बनेगी डबल लेन सड़क
इस सड़क निर्माण से चीन सीमा तक पहुंचने में भारतीय आर्मी को भी काफी मदद मिलेगी. काफी तेजी से बॉर्डर तक पहुंचा जा सकता है. वहीं बॉर्डर पर तैनात तमाम आर्मी के जवानों तक पहुंचने में भी काफी आसानी हो जाएगी. इस सड़क के बनने से चीन बॉर्डर तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. इस सड़क के निर्माण को देश के विकास से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं देश की सुरक्षा के लिहाज से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
उत्तराखंड के कई ऐसे इलाके हैं जो चीन की सीमा से लगते हैं. ऐसी जगह पर सड़क पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ज्यादा से ज्यादा इन इलाकों में काम किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए. इस सड़क के बनने से जहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तो वही बाबा बर्फानी के दर्शन करने आने वाले पर्यटकों के लिए भी काफी आसानी हो जाएगी. इस सड़क के बनने से बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचाने का रास्ता काफी हद तक आसान हो जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement