Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के ये झटके ज्यादातर यमुना घाटी के क्षेत्रों में महसूस हुए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक गुरुवार (5 अक्टूबर) सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.


रिक्टर स्केल पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है. जिस वक्त ये भूकंप आया उस समय लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, ज्यादातर लोगों को इस भूकंप के बारे में पता नहीं लग पाया, लेकिन कई लोगों ने धरती में आए कंपन को महसूस किया, तो उनकी नींद उड़ गई. भूकंप महसूस करने के बाद लोग डर से अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें किसी को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है.


भूकंप से नुकसान की खबर नहीं


आपदा प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी अनुसार उत्तरकाशी में तड़के आए भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के हलके झटके तहसील बड़कोट, पुरोला और नौगांव विकास खण्ड में महसूस किए गए हैं. कहीं पर किसी प्रकार की कोई क्षति संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. भले ही इस भूकंप की तीव्रता कम हो, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से भूकंप की घटनाओं में तेजी आई है, उससे लोगों के दिलों में दहशत का माहौल है तो वहीं वैज्ञानिकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं.



इससे पहले मंगलवार को भी उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र नेपाल में जमीन के पांच किमी नीचे बताया गया था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी, जो डराने वाली है. इन झटकों का काफी देर तक महसूस किया गया था. जिसके बाद लोग घर से बाहर निकल आए थे.


Lucknow News: लखनऊ में रईसजादों का बवाल, कार सवार युवकों से मारपीट, पुलिस से भी अभद्रता