Uttarakhand News: पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, फिल्म अभिनेत्री और हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं ईडी के सामने नहीं पेश हुए. पिछले महीने ईडी ने 7 फरवरी को हरक सिंह रावत के साथ-साथ कई जगह छापेमारी की थी. इसमें 1.20 करोड़ की नगदी विदेशी मुद्रा और दस्तावेज बरामद हुए थे. ईडी ने हरक सिंह रावत को और उनकी पुत्रवधू को बृहस्पतिवार को ईडी होने के लिए सम्मान भेजा था लेकिन दोनो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. अब उम्मीद जताई जा रही है को ईडी हरक सिंह रावत और उनकी बहु को दूसरा सम्मान जारी कर सकती हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा हैं.


यह पूरा मामला कॉर्बेट पार्क में बनी पाखरो सफारी को लेकर था. जिसमे अवैध निर्माण और पेड़ों के कटाई का काम चल रहा था. ईडी ने जांच के बाद हरक सिंह की करीबी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से लाखों रुपये के गहने बरामद किए थे. बरामद नकदी व गहनों के मामलों में ईडी ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत, बहू अनुकृति गुसाईं और हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा को समन भेजकर ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था.


'CBI अपनी रिपोर्ट 3 महीने में पेश करें'
हरक सिंह रावत पर लगातार ईडी और सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई को 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को कहा हैं. हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत व करीबी लक्ष्मी राणा से पूछताछ हो चुकी हैं, वहीं हरक सिंह रावत ने एक महीने का समय मांगा हैं. ईडी की ओर से उनकी बहु अनुकृति गुसाईं को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई. ईडी उसे दूसरा समन जारी कर सकती हैं. पूरा मामला कॉर्बेट पार्क में बनी पाखरो सफारी को लेकर था. जिसमें अवैध तरीके से निर्माण और पेड़ों की कटाई का काम चल रहा था.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: महाशिवरात्रि पर सीएम योगी गोरखपुर को देंगे सौगात, 165 करोड़ के CBG प्लांट का करेंगे लोकार्पण