Uttarakhand News: दो सालों तक कोरोना काल (Covid 19) में उत्तराखंड (Uttarakhand) के तमाम कॉलेज (College) और विश्वविद्यालयों (University) में छात्रसंघ के चुनाव (Student Union Election) नहीं पाए थे. लेकिन अब प्रदेश के तमाम कॉलेजों में एक बार फिर से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग उठने लगी है. छात्रों का कहना है कि इसकी वजह से उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं हैं. वहीं इस मामले पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसके लिए कभी इनकार नहीं किया गया है.
छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग
दरअसल दो सालों से उत्तराखंड के तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव नहीं सके थे. लेकिन अब छात्र इन चुनावों को कराने की मांग कर रहे हैं. यही नहीं काशीपुर के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की है. छात्र नेताओं का कहना हैं कि चुनाव नहीं होने से छात्रों को कॉलेजों में कई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और न ही छात्रों की समस्याएं उचित मंच पर पहुंच रही है. ऐसे में ये जरूरी है कि छात्रसंघ के चुनाव कराये जाए ताकि उनकी समस्याओं का हल हो सके.
क्या बोले- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
छात्र नेताओं ने एक स्वर में विवि प्रशासन व सरकार से छात्र हित में इस साल जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की है. छात्रों की इन मांगों को लेकर जब उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि सरकार ने कभी भी छात्रसंघ चुनाव करने के लिए मना नहीं किया है. इन दिनों कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं. जब इन परीक्षाओं का रिजल्ट आ जाएगा तो विश्वविद्यालय तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है.
ये भी पढ़ें-