Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में शाम 6 बजे तक करीब 60% वोटिंग हुई है. इसी क्रम में आज 100 साल के मतदाता नारायण सिंह कपकोटी ने उत्तराखंड के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. उन्हें स्वीप स्वयंसेवकों द्वारा बूथ पर लाया गया और बाद में एसडीएम कपकोट द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया.


उत्तराखंड में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कर्ण प्रयाग की बात करें तो यहां पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए. ऐसे ही है एक वोटर मृणाल साह ने बताया कि जब तक उनकी वोट देने की उम्र नही हुई थी तब तक उन्हें लगता था कि कब वो वोट डाल पाएंगी और आज जब वो वोट डाल रही हैं तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस अधीक्षक चमोली और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने खुद यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायदा लेते हुए नजर आए.



कोरोना गाइडलाइंस का पालन


मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात करते हुए चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में 9 जोन और 107 सेक्टर बनाये गए है जिनसे जोनल पुलिस ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए है. सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांति पूर्वक चल रहा है. मतदान के केंद्रों पर कोरोना की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. हाथों में ग्लब्ज और मास्क के साथ सैनिटाइजेशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का वायरल ऑडियो, इस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान