Uttrakhand Election 2022: विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. अभी तक इसमें सबसे आगे आम आदमी पार्टी है, जिसने अब तक 42 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के मुताबिक यह सभी प्रत्याशी बनाए जाएंगे. वहीं कांग्रेस तमाम दावेदार नेताओं से रायशुमारी में जुटी है, जबकि बीजेपी अभी इस दिशा में आगे नही बढ़ी.
फरवरी में चुनाव संभव
उत्तराखंड में फरवरी महीने में चुनाव होने संभव है. ऐसे में पार्टी के पास तैयारियों से लेकर तमाम प्रक्रियाओं के लिए अब मात्र दो महीने का वक्त बचा है. इन दो महीने में पार्टियों को चुनावी कैंपेन के साथ साथ प्रत्याशियों का भी चयन करना होगा, इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में रहेगा. यही वजह है कि सभी दल अपने स्तर से हर तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हर दल के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया होगी.
आप ने नियुक्त किए 42 प्रभारी
आम आदमी पार्टी ने तकरीबन 42 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के मुताबिक ये सभी विधानसभा के प्रत्याशी होंगे. वहीं दूसरी तरफ मैदान में जुटी कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है, और तमाम दावेदार नेताओं से रायशुमारी में जुटी है.
बीजेपी ने नहीं शुरू की चयन प्रक्रिया
इसके अलावा बीजेपी चुनावी कैंपेन में जोर-शोर से जुटी है. पार्टी अपने स्तर से सर्वे करा रही है जिसके बाद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लगने के बाद ही प्रत्याशियों का एलान होता है, लेकिन बीजेपी अभी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में शुरू नही की है, हालांकि पार्टी का यह भी दावा है कि पार्टी हाईकमान ने इस दिशा में अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
2017 में बीजेपी को मिली थी 57 सीटें
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 57 विधायकों के साथ सत्ता में आई थी और इस बार भी बीजेपी ने 60 प्लस का नारा दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि बीजेपी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में थोड़ी देरी कर रही है.
ये भी पढ़ें
CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने दी 933 करोड़ की सौगात, कहा- मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं