Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के खटीमा पहुंची आम आदमी पार्टी की किसान संकल्प यात्रा, भगवंत मान बोले- यहां भी लागू करेंगे दिल्ली मॉडल
2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में अपने आप को पेश कर रही. वहीं आप की ये किसान संकल्प यात्रा आज उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में पहुंची.
Uttarakhand Election 2022: अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है. इस किसान संकल्प यात्रा के उत्तराखंड के खटीमा पहुंचने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप के पंजाब से सांसद भगवंत मान का स्वागत किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल लागू करने के लिए जनता से आप के लिए मांगा समर्थन. वहीं जनता से आप को वोट देने की अपील की.
भगवंत मान का हुआ स्वागत
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में अपने आप को पेश कर रही. वहीं आप की ये किसान संकल्प यात्रा आज उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में पहुंची. यात्रा के खटीमा में पहुंचने पर आप पार्टी के पंजाब के सांसद भगवंत मान का पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
बीजेपी- कांग्रेस पर साध निशाना
रामलीला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में आप पार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया. इसके अलावा भगवत मान ने युवाओं को आप की सदस्यता भी दिलाई गई. वहीं मीडिया से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी सत्ता के घमंड में किसानों को नहीं सुन रही है जबकि किसान एक साल से ज्यादा के समय से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत हैं.
पार्टी को मिलेगा समर्थन
वहीं भगवंत मान ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद को मिनी पंजाब कहते हैं, इसलिए उधम सिंह नगर जनपद में किसान संकल्प यात्रा को काफी समर्थन मिल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी आम जनता के सामने दिल्ली मॉडल के नाम पर वोट मांगेगी. मान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनता का आम आदमी पार्टी को प्यार और समर्थन देगी.
ये भी पढ़ें