Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने किया ये बड़ा एलान, जानें- क्या कहा?
Uttarakhand Elections: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान के बाद प्रदेश की जनता का आभार जताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसके लिए मतदाताओ में काफी उत्साह नजर आया.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखण्ड में चुनाव खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा जीत के दावे किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान के बाद प्रदेश की जनता का आभार जताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसके लिए मतदाताओ में काफी उत्साह नजर आया. सीएम ने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया. धामी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया है उससे वह पूरी यरह आश्वस्त है प्रदेश में के बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है.
धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि प्रदेश में सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड का गठन किया जाएगा,, धामी ने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां एक समान कानून लागू किया जाएगा.. सीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी सभी प्रदेशों को एक समान कानून लागू करने की बात कही है इसलिए प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा.
सीएम धामी ने जताया जनता का आभार
चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "यहां की जनता ने आज बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है, इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं, सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं. हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी."
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कहा- 'इनका बस चलता तो हर शहर में माफियागंज नाम का मोहल्ला होता...'