Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड असेंबली इलेक्शन में विधानसभाओं को मजबूती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है. इससे पहले पार्टी 32 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है. पार्टी ने उम्मीद जताई है कि ये सभी प्रभारी चुनाव में जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे. 


इन लोगों का नाम शामिल 
पार्टी ने विधानसभा पुरोला से प्रकाश कुमार, घनसाली से विजय शाह, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, भीमताल से सागर पाण्डेय, धारचूला से नारायणसुराड़ी, लालकुआं से चंद्र शेखर पांडेय, किच्छा से कुलवंत सिंह, नानकमत्ता से आनंद राणा को प्रभारी बनाया है. 


आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने कहा उम्मीद करती है कि यह सभी विधानसभा प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये सभी आम आदमी पार्टी की नीतियों और मूल्यों में विश्वास रखते हुए पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे.


पहले 32 प्रभारियों की हुई थी घोषणा
वहीं 32 प्रभारी पहले ही घोषित किये जा चुके हैं. वहीं अब पार्टी ने 12 और विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब चुनाव के लिए 44 सीटों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है. बता दें कि अगले साल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है.