Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) के धनौल्टी विधानसभा (Dhanaulti Assembly Seat) में सीधी टक्कर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की देखी जा रही है. मसूरी विधानसभा में धनौल्टी क्षेत्र के सैकड़ों मतदाता रहते हैं. बीजेपी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार (Pritam Singh Panwar) और कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने मसूरी में बैठक कर धनौल्टी विधानसभा के रहने वाले लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है. इस मौके पर दोनों ही प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.


बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने धनौल्टी विधानसभा के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से काम किया है और उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. धनौल्टी विधानसभा में बीजेपी के पक्ष में माहौल है और उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि धनौल्टी विधानसभा को एक बार फिर भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि जब वह सरकार में मंत्री थे और विधायक रहकर उन्होंने धनौल्टी विधानसभा के लिए विकास के लिए बहुत काम किए हैं, जो यहां की जनता जानती है.


कांग्रेस की सरकार में नहीं हुआ धनौल्टी का विकास: प्रीतम सिंह पंवार


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार रहने और धनौल्टी से कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी यहां विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे, तब दूसरे पर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता धनौल्टी विधानसभाओं में सड़कों का जाल बिछाना था और है. इसी के तहत वह आगे भी काम करेंगे. प्रीतम सिंह पंवार ने कहा ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. उनकी प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर है. उनके द्वारा स्कूलों को अपग्रेड कराया गया. वहीं स्मार्ट क्लास भी शुरू करा दी गई है और जल्द क्षेत्र में में एक बड़े अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मिल सके.


कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने दिया ये जवाब


दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने प्रीतम सिंह पंवार पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया है. आज भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सड़क ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज राज्य महंगाई, बेरोजगारी, पलायन से जूझ रहा है.


उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह पंवार ने धनौल्टी विधानसभा में काम नहीं किया, इसलिए यहां बड़े नेताओं को उतारा जा रहा है. लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता जागरूक हो गई है और अब जुमलेबाजों में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार धनौल्टी विधानसभा में कांग्रेस का विधायक जीतने जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में कांग्रेस 50 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है, जिससे धनौल्टी विधानसभा के साथ प्रदेश का विकास हो सके.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: CM Pushkar Singh Dhami का बडा एलान, कहा- शपथ ग्रहण करते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, यहां-यहां होगी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी की रैली