Uttarakhand Election 2022: 'बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद की किसानों की अनदेखी', कांग्रेस ने लगाया आरोप
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव बहुत करीब हैं. ऐसे में पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते दिख रहे हैं. आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए किसानों से लुभावने वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया.
कांग्रेस ने 'आमदनी न हुई दोगुनी, दर्द सौ गुना' पुस्तिका का विमोचन किया, जिसमें बीजेपी सरकार की किसानों की अनदेखी के बारे में लिखा गया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार आने के बाद किसानों की फसल का बोनस बंद किया गया. बीजेपी ने किसानों पर तीन काले कानून थोपे, बीजेपी के राज में किसान कर्ज में डूबा. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी को एक मन की बात किसान और किसानी को लेकर भी करनी चाहिए.
ताजा सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
हाल ही में किए गए एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच नेक-टू नेक मुकाबला नजर आ रहा है. जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 31 से 35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 33 से 37 सीटें जा सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं