Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के लिए बीजेपी की लिस्ट में नौ प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस खंडूरी के बेटी रितु खंडूरी को भी चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले उनके टिकट मिलने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
किसे कहां से मिला टिकट?
बीजेपी ने अपनी लिस्ट में कोटद्वार से रितु खंडूरी, केदारनाथ से शैलारानी रावत, हल्द्वानी से जोगेंद्र रौतेला, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, झबरेडा से राजपाल सिंह और रानीखेत से प्रमोद नैनवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रितु खंडूरी की बदली सीट
वहीं डोईवाला और टिहरी सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. रितु खंडूरी को यमकेश्वर के बजाय इस बार कोटद्वार से टिकट दिया है.
पहली लिस्ट में 59 उम्मीदवारों का था नाम
इससे पहले बीजेपी ने 20 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार बनाया गया था, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें
UP Election: बिजनौर में किसानों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत, बीजेपी के लिए कह दी ये बड़ी बात