(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election 2022: कर्णप्रयाग पहुंची बीजेपी की 'विजय संकल्प यात्रा', स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बोले- चुनाव में मिलेगी ऐतिहासिक जीत
कर्णप्रयाग में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता के सामने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि विजय संकल्प यात्रा को लेकर जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को फतह करने को लेकर प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रही बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा आज कर्णप्रयाग पहुंची. यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पूर्व सांसद बलराज पासी ने शिरकत की. इस मौके पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2022 को फतह करना है. उन्होंने कहा कि आगमी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.
कर्णप्रयाग में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता के सामने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि विजय संकल्प यात्रा को लेकर जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मौजूदा बीजेपी सरकार ने जनता के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं. 2022 के चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.
मुफ्त राशन देने का मिलेगा बीजेपी को लाभ: बलराज पासी
पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने रेल लाइन, ऑल वेदर सड़क परियोजना और आयुष्मान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं दी है. कोरोना काल में जनता को मुफ्त राशन देने का काम किया है, जिसका लाभ हमें 2022 के चुनाव में मिलेगा. आपको बता दें कि 2022 के शुरुआत में ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की नीतियों को जनता के सामने रख रही है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: मेरा रोल अब स्पष्ट, मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव: हरीश रावत