Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस Rimi Sen, हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. ये जानकारी खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दी है. रिमी सेन बीजेपी की स्टार प्रचारक भी रह चुकी हैं.
![Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस Rimi Sen, हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी Uttarakhand Election 2022: Bollywood actress Rimi Sen joined Congress party in Uttarakhand, Harish Rawat gave information Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में शामिल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस Rimi Sen, हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/7e85dbcc029fb53180b9a55819aa2a49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे उफान पर है. इस दौरान तमाम पार्टियों में बड़े-बड़े चेहरे शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन भी उत्तराखंड में कांग्रेस में शामिल हो गई है. ये जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है.
हरीश रावत ने ट्विटर पर रिमी सेन के कांग्रेस ज्वाइन करने की दी जानकारी
हरीश रावत ने रिमी सेन के कांग्रेस ज्वाइन करने की वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंन लिखा है कि, “ भारतीय फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं, परिवर्तन को हवा देने के लिए परिवर्तन को गति देने के लिए # रिमी_ सेन जी उत्तराखंड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंज चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हे बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है.”
#RimmiSen#भारतीय फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व में स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं परिवर्तन को हवा देने के लिए, परिवर्तन को गति देने के #रिमी_सेन जी..https://t.co/Uak6MJyCoA हर्ष की अनुभूति हो रही है।#AssemblyElections2022 pic.twitter.com/oscIqAOLgs
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 7, 2022
रिमी सेन बीजेपी की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं
बता दें कि रिमी सेन ने 2017 में बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन अब वह उत्तराखंड में कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. रिमी सेन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. रिमी सेन गोलमाल, हंगामा, दीवाने हुए पागल, धूम 2, फिर हेरा-फेरी जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. रिमी सेन बिग बॉस-9 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. फिलहाल रिमी फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. वे 10 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं फिलहाल वे राजनीति में किस्मत आजमा रही हैं.
उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को होना है चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होना है. यहां 70 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाना है. वहीं 10 तारीख को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे इसी के साथ साफ हो जाएगा कि इस बार पहाड़ी राज्य पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.
ये भी पढ़ें
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)