Uttarakhand Election 2022: रुद्रप्रयाग जिले में कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़े विकासखंड अगस्त्यमुनि की ब्लॉक प्रमुख विजया देवी का समर्थन मिला है. इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने भी नामांकन वापस लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वहीं, एक दर्जन जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में खड़े हो गये हैं. ऐसे में जहां बीजेपी सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी बनी हुई है.


बता दें कि कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग विधानसभा से प्रदीप थपलियाल और केदारनाथ विधानसभा से मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया है. रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने नामांकन वापस लेकर बसपा को झटका दे दिया. उन्होंने अपने साथ बसपा कार्यकर्ताओं को भी कांग्रेस में शामिल कर दिया है. इसके साथ ही जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ब्लॉक प्रमुख विजया देवी ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जबकि एक दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ दो ग्राम प्रधानों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कही ये बात


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि विकासखण्ड अगस्त्यमुनि (मंदाकिनी) जिले की सबसे बड़ा ब्लॉक है, जिसमें दोनों विधानसभाएं आती हैं. ब्लॉक प्रमुख के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं. साथ ही कहा कि बसपा प्रत्याशी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है. इससे पता चलता है कि रुद्रप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस की लहर है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी प्रत्याशी को मजबूती मिल रही है.


जानें- कांग्रेस पर्यवेक्षक ने क्या कहा?


कांग्रेस पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा ने कहा कि चुनावों के समय में कई लोग आते हैं और कई लोग जाते हैं. कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखकर ब्लॉक प्रमुख और बसपा प्रत्याशी के साथ ही जनप्रतिनिधि पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पार्टी प्रत्याशी को मजबूती मिलेगी.


कांग्रेस में शामिल हुए जनप्रतिनिधि


ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर राणा, सूर्य प्रकाश, सुरजीत कंडारी, कैलाश, सावन नेगी, संतोषी देवी, कुसुम देवी, योगेन्द्र राणा, सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधान जीतराज, कुलदीप राणा, त्रिलोक सिंह नेगी, प्रेम सिंह राणा, देव सिंह नेगी, संतोष रावत, प्रदीप रावत, प्रेम सिंह रावत, मनबर पटवाल, शिव लाल ने कांग्रेस में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम


UP Election 2022: मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी की BJP उम्मीदवार पर विवादित टिप्पणी, बोले- मैंने कब्र खोद दिया है...