Uttrakhand Election 2022: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को लेकर विवादित टिप्पणी की. असम के मुख्यमंत्री ने कहा- "राहुल गांधी, भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे. क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप कौन से पिता के बेटे हैं? अगर सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने स्ट्राइक की है...तो आपको सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया?"
सीएम ने कहा- "इन लोगों की मानसकिता देखिए. बिपिन रावत उत्तराखंड और देश का गौरव थे. उनकी अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया तो राहुल गांधी ने उसका सूबत मांगा. आप कौन से पिता के बेटे हो, कभी हमने सबूत मांगा है क्या?"
हिमंत बिस्व सरमा का सवाल- सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत क्यों चाहिए?
उन्होंने कहा- "सेना से सबूत से मांगने का आपको क्या अधिकार है. सेना ने अगर बोल दिया कि हमने पाकिस्तान में स्ट्राइक की तो की... उसमें क्या सबूत मांगना.. क्या आपको बिपिन रावत पर .. सेना में सेवा दे रहे उत्तराखंड के बेटों पर भरोसा नहीं है क्या? जब उन्होंने बोल दिया कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक... एयर स्ट्राइक किया तो किया.. उसमें आपको सबूत क्यों चाहिए?"
भाजपा नेता ने कहा- "मैंने कभी आपसे सबूत मांगा है क्या कि आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे है या नहीं? मैंने कभी सबूत मांगा क्या आपसे? सैनिकों का अपमान ना करें. देश बहुत ऊपर की चीज है. लोग व्यक्ति नहीं देश के लिए जीते-मरते हैं."